नई दिल्ली, मई 29 -- Apple ने एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में अपनी बादशाहत साबित की है। Counterpoint Research की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 2025 की पहली तिमाही (Q1) में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। यह पहली बार है जब दो साल बाद बेस iPhone मॉडल ने Q1 में नंबर 1 स्थान हासिल किया, जो Apple की इस जीत को और खास बनाता है। टॉप 10 में Apple के पांच फोन है। वहीं Xiaomi का Redmi 14C टॉप 10 में शामिल हुआ है। iPhone 16 बना ग्लोबल बेस्टसेलर iPhone 16 ने अपनी स्लीक डिज़ाइन, विश्वसनीय परफॉर्मेंस, और Apple के प्रीमियम अनुभव के दम पर Q1 2025 में ग्लोबल सेल्स में पहला स्थान हासिल किया। Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 बेस मॉडल ने अपने Pro वेरिएंट्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सेल दर्ज की है। फोन ने जापान और मध...