नई दिल्ली, अगस्त 1 -- 2007 में Steve Jobs द्वारा पेश किया गया iPhone तब से आज तक तकनीकी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित डिवाइस बन चुका है। अब Apple CEO Tim Cook की हालिया घोषणा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब तक 300 करोड़ iPhones बेचे जा चुके हैं। Apple ने पहला iPhone लॉन्च करने के नौ साल बाद, जुलाई 2016 में 1 बिलियन यूनिट्स का आंकड़ा पार किया था, फिर लगभग पांच साल में 2 बिलियन तक पहुंचा और अब मात्र चार साल में 3 बिलियन की ऊँचाई छू ली है। इस तेज़ी से बढ़ने वाले ग्रोथ रेट ने दिखाया कि iPhone की डिमांड अभी भी बरकरार है, भले ही ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के ग्रोथ धीमी हो चुकी हो। यह मैट्रिक अब सिर्फ सेल्स की संख्या नहीं रह गई यह Apple के ब्रांड सॉलिडिटी, यूजर लॉयल्टी, और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की कहानी बयां करती है। सेल में वृद्धि और तिमाही रिपोर्ट Tim Co...