लखनऊ, नवम्बर 13 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। साइबर जालसाजों ने आलमबाग निवासी निवासी अनूप कुमार को एपीके फाइल भेज कर उनका मोबाइल हैक कर लिया और उनके खाते से 5.46 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें, कि आलमबाग के कैलाशपुरी निवासी अनूप ने बताया कि 1 नवंबर को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल आई थी। फाइल खोलने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। काफी कोशिश के बाद भी मोबाइल चालू नहीं हुआ। छह नवंबर को उनका मोबाइल ऑन हुआ। संदेह होने पर जब वह अगले दिन पासबुक में इंट्री कराने बैंक पहुंचे तो पता चला कि खाते से एक से छह नवंबर के बीच कई बार में 5.46 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने सोमवार को साइब क्राइम थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही...