नई दिल्ली, मई 12 -- Apara Ekadashi Vrat : हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में 2 बार एकादशी पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन सुखमय हो जाता है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। अपरा एकादशी के दिन अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करना शुभ होता है। अपरा एकादशी व्रत और दान को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। धार्मिक कथाओं के अनुसार पांडवों ने भी अपरा एकादशी का व्रत किया था। आइए जानते हैं, अपरा एकादशी डेट, पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त- अपरा एकादशी डेट- इस साल अपरा एकादशी 23 मई को है...