नई दिल्ली, मई 19 -- ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी मनाई जाती है। इस साल यह एकादशी 23 मई को मनाई जाएगी। आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, 23 मई को देर रात 01 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और 23 मई को देर रात 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उदयातिथि 23 मई को पड़ रही है,इसलिए अपरा एकादशी 23 मई को मनाई जाएगी। अपरा एकादशी के बाद ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत बहुत खास है। सभी एकादशी में निर्जला एकादशी बहुत महत्व रखती है।अपरा एकादशी से लाभ कहा जाता है कि इस दिन का व्रत करने से सभी पाप कट जाते हैं। व्यक्ति को इस व्रत को रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दशमी के दिन अगर एकादशी की आधी तिथि पड़े तो उस दिन नहीं बल्कि अगले दिन एकादशी व्रत करन...