नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपार कार्ड के फायदे का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। अब अपार आईडी कार्ड धारक बच्चों को हवाई किराए में भी छूट मिलेगी। अब तक आपार कार्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रेलवे, बस, पुस्तकालयों, संग्रहालयों, और सरकारी योजनाओं में कई सुविधाएं दी जा रही हैं। अब एयरलाइंस कंपनियों से बात कर उन्हें भी इस योजना में शामिल करने की तैयारी है।अधिक से अधिक का आपार कार्ड बने, इसके लिए यह फैसला लिया गया है। विद्यार्थी अपार आईडी दिखाकर हवाई यात्रा में छूट पा सकेंगे। देशभर में 31.56 करोड़ विद्यार्थियों की अपार आईडी बन चुकी है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक्स पर कहा - आपकी APAAR ID के फ़ायदे और बढ़ गए! स्टूडेंट्स अब अपनी APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ID) का इस्तेमाल करके एयर इं...