नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- 'अनुपमा' में डांसिंग रिएलिटी शो 'ताल से ताल तक' के ऑर्गनाइजर्स अनाउंस करेंगे कि फिनाले एक दिन नहीं, दो दिन चलेगा। इतना ही नहीं, ये भी बताएंगे कि फिनाले में कई सारे राउंड्स होंगे। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, राही पहला राउंड जीत जाएगी। ऐसे में राही को स्पेशल पावर मिलेगी। 'ताल से ताल तक' का एंकर अनाउंस करेगा कि राही की टीम इस कॉम्पिटिशन से किसी एक टीम को बाहर निकाल सकती है। अनुपमा की टीम को लगेगा डर राही, अनपुमा की तरफ देखेगी। ऐसे में अनुपमा और उसकी टीम डर जाएगी। उन्हें लगेगा कि राही उनकी टीम को ही इस कॉम्पिटिशन से बाहर करेगी। अब राही क्या फैसला लेगी ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। दूसरा प्रोमो दूसरे प्रोमो की शुरुआत में शो का एंकर कहता है, 'अगले राउंड में आएगा तूफान। आप तैयार हैं? तो जोश अनलिमिटेड लड़ जाएगी इस ...