नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, कोठारी परिवार की नींव हिल जाए ऐसा खुलासा होने वाला है। 'स्पाइस एंड चटनी' के ओनर यशदीप, अनुपमा को बताएंगे कि उन्होंने 'स्पाइस एंड चटनी' की नई ब्रांच खोली है। वह अनुपमा को अपने नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें भेजेंगे। अनुपमा खुश हो जाएगी। जब अनुपमा नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें देखेगी तब उसे जाना-पहचाना शख्स दिखाई देगा। जब अनुपमा ध्यान देगी तब उसे समझ आएगा कि उस शख्स का चेहरा राघव की पत्नी पंखुड़ी से मिलता-जुलता है। अनुपमा को हैरान रह जाएगी। अनुपमा, राघव को वो तस्वीर दिखाएगी। पंखुड़ी की तस्वीर देख राघव भड़क जाएगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगेगा। अनुपमा समझ जाएगी कि उसक शक सही था। वह राघव की मदद करेगी। इधर अनुपमा को पंखुड़ी मिलेगी उधर कोठारी परिवार में एक बार फिर सुख और शांति दस्तक देगी। कोठारी परिवार ब...