नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अनुपमा चारों तरफ से घिर जाएगी। इस बार सिर्फ उस पर नहीं बल्कि भारती, राही, पराग कोठारी और अंश पर भी मूसीबत आएगी। गौतम गुलाटी और रजनी सबका जीना हराम कर देंगे। आइए बताते हैं कि आने वाले एपिसोड्स में रुपाली गांगुली के शो में क्या-क्या होने वाला है। अनुपमा को चारों तरफ से घेरेगी रजनी रजनी, अनुपमा के सामने झोलेगी फैलाएगी और उससे मदद मांगेगी। वह एक तरफ, अनुपमा पर चॉल वालों को री-डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए मनाने का दबाव डालेगी। वहीं दूसरी तरफ, रजनी का बेटा वरुण, भारती को अपने प्यार की जाल में फंसाने की कोशिश करेगा। पराग कोठारी पर वार करेगी रजनी रजनी पूर्वी छाया चॉल के री-डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए पराग कोठारी को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। दर...