नई दिल्ली, जून 26 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के नए प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छू लिया है। इस बार कहानी में इमोशंस और नए सपनों का जबरदस्त मेल देखने को मिला। प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेम, राही को एक बेहद खास तोहफा देता है-एक डांस अकादमी। इस डांस अकादमी का नाम रखा गया है 'अनुज डांस अकादमी', जो राही के लिए सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, बल्कि उसके पिता अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की यादों से जुड़ा एक अनमोल एहसास है। राही जब इस डांस अकादमी में कदम रखती है, तो उसकी नजर दीवार पर टंगी अपने पिता अनुज कपाड़िया की तस्वीर पर जाती है। उस पल राही इमोशनल हो जाती है और उसकी आंखें नम हो जाती हैं। यह सीन दर्शकों को भी भावुक कर देता है, क्योंकि राही के लिए यह अकादमी सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि अपने पिता के सपनों और प्यार की निशानी है। प्रेम का यह तोहफा रा...