नई दिल्ली, अगस्त 26 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अंश और प्रार्थना की शादी के बाद कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है। शादी के बाद राही अपना पूरा ध्यान डांस कॉम्पिटिशन में लगाएगी और अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत करेगी। उसका मकसद केवल जीतना नहीं होगा, बल्कि अनुपमा को हराने का जुनून भी उस पर हावी रहेगा।परी ने लगाई फटकार रिहर्सल के दौरान जब बाकी टीम मेंबर आराम करने की बात करेंगे तो राही भड़क जाएगी। इस पर परी नाराज हो जाएगी और साफ कहेगी कि कॉम्पिटिशन को कॉम्पिटिशन की तरह लो, इसे इगो की जंग मत बनाओ। परी का कहना होगा कि डांस सिर्फ जीतने के लिए करो, अनुपमा को हराने के लिए नहीं।जसप्रीत ने उठाए सवाल, राही का टूटा दिल अगले दिन मंगलागौरी प्रोग्राम में जसप्रीत और राही की जोरदार बहस हो जाएगी। जसप्रीत राही से कहेगी कि तेरे टैलेंट पर तेरे अपने परिवार तक को भरो...