नई दिल्ली, मई 16 -- 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर मोटी बा, अनुपमा पर भड़केंगी। मोटी बा, राही से कहेंगी, 'तुम्हारी मां सठिया गई है राही। इनकी वजह से हमारी या तुम्हारी नाक नहीं कटनी चाहिए।' राही टेंशन में आ जाएगी, लेकिन वह मोटी बा से कुछ नहीं कहेगी। राही का जवाब न मिलने पर मोटी बा आगे कहेंगी, 'तुम्हारी मां की वजह से हमारी बदनामी हो या हमें शर्मिंदा होना पड़े ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।'राघव की फीलिंग्स इसके बाद राघव का सीन दिखाया जाएगा। राघव रास्ते में चलते-चलते खुदसे कहेगा, 'अनु जी.अनुपमा जी मेरी दोस्त हैं। कहीं मैं उनको दोस्त से ज्यादा तो नहीं मानने लग गया हूं। अब ये क्या नई उलझन है। मुझे अनुपमा जी से बात करनी चाहिए।' राघव के इतना कहते ही अनुपमा आ जाएगी। अनुपमा कहेगी, 'मुझे देखकर ऐसे ठिठक क्यों गए? कोई बात है क्या?' राघव कुछ बो...