नई दिल्ली, अगस्त 22 -- टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' अपने नए ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। आने वाले एपिसोड्स में शो की कहानी शादी की रस्मों के इर्द-गिर्द घूमेगी, लेकिन यहां ड्रामा, इमोशन और चौंकाने वाले फैसले सब कुछ देखने को मिलेगा।मोटी बा को वीडियाे कॉल आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी से पहले बा, अंश और प्रार्थना की रस्में वीडियो कॉल पर मोटी बा को दिखाती हैं। वह अनिल (प्रेम के चाचा) के फोन से कॉल करेंगी। मोटी बा कहेंगी, 'क्या हुआ अनिल, फोन क्यों किया है?' इस पर बा जवाब देंगी, 'आपको मधुपरखा की रस्म दिखानी है। आप बड़े लोग नहीं आए, तो अब ये जिम्मेदारी आपके बेटे को निभानी पड़ेगी।' इसके बाद बा कैमरा अंश की तरफ घुमा देंगी।अंश के पैरों में बैठा नजर आया राजा मोटी बा यह देखकर दंग रह जाएंगी कि राजा मधुपरख...