नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- टीवी की पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेकर्स ने तीन दिन का स्पेशल महाएपिसोड प्लान किया है, जिसमें ढेर सारा ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी अब कोठारी हाउस की खुशियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जहां गौतम गांधी और माही की मेहंदी सेरेमनी धूमधाम से आयोजित की जाएगी। मेहंदी रस्म की तैयारी की जिम्मेदारी ख्याति संभालेगी और पूरा घर रौनक से भर उठेगा। मोटी बा और कोठारी परिवार की बाकी बहुएं अपने पारंपरिक अंदाज में डांस परफॉर्म करेंगी। इसी बीच अनुपमा, माही की खुशी में चार चांद लगाने के लिए खुद आगे आएगी और स्पेशल सरप्राइज भी प्लान करेगी। अनुपमा, राही, ख्याति और मीता साथ मिलकर स्टेज पर धमाकेदार डांस करेंगे। माही और गौतम पर अनुपमा अपना प्यार लुटाएगी, उन्हें आशीर्वाद देगी और रिश्तों की मिठास बढ़ान...