नई दिल्ली, मई 5 -- अनुपमा को झटका लगेगा। मोटी-बा, अनु की रसाई आएंगी और अनुपमा को खरीखोटी सुनाएंगी। वह अनुपमा से कहेंगी कि पहले उनकी बड़ी बेटी ने उनके प्रेम को फंसाया और अब उनकी छोटी बेटी आर्यन को फंसा रही है। ये सुनकर अनुपमा को 440 वॉट का झटका लगेगा। अनुपमा, माही से बात करेगी और उसे समझाने की कोशिश करेगी। अनुपमा, माही से कहेगी, 'देख! मैं ये नहीं कह रही हूं कि आर्यन से रिश्ता तोड़ दे। उससे मिलना छोड़ दे। उससे मिलेगी तो मैं तेरी टांगे तोड़ दूंगी। इस घर में मत आना.मैं ये सब नहीं कह रही हूं। मैं बस इतना कह रही हूं कि जिससे शादी करना चाहती है उसे पहले जान तो ले। एक-दूसरे को समझ तो लो तुम लोग। अरे! घड़ा पकता है तभी पानी में तैर पाता है। अगर प्यार के कच्चे घड़े को लेकर पानी में कूदेगी तो डूब ही जाएगी माही।' अनुपमा आगे कहेगी, 'प्यार पहली नजर में हो स...