नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Anupamaa New Promo: मकर संक्रांति के मौके पर शाह और कोठारी परिवार एक बार फिर साथ आएंगे। पहले दोनों परिवारों के बीच पतंग काटने का कॉम्पिटिशन होगा और फिर दोनों सारी बातें पीछे छोड़कर साथ में मकर संक्रांति मनाएंगे। ढोल की थाप पर दोनों परिवार झूमेंगे। इसी बीच, अनुपमा, प्रार्थना पर प्यार लुटाएगी। वहीं बा, प्रार्थना का हालचाल लेंगे।लड़ाई रोकने की कोशिश करेगी प्रार्थना जब दोनों परिवार सेलिब्रेशन में डूबे होंगे तब प्रार्थना की नजर दो बच्चों पर पड़ेगी। वे दोनों पतंग के लिए लड़ रहे हाेंगे। पहले तो प्रार्थना उन्हें दूर से ही रोकने की कोशिश करेगी। उन्हें लड़ने से मना करेगी, लेकिन जब वे उसकी बात नहीं सुनेंगे तब वह खुद उठकर उनकी तरफ जाने का फैसला लेगी। वह इस बात से अनजान रहेगी कि जमीन पर मांझा बिखरा पड़ा है।बेहोश हो जाएगी प्रार्थना अ...