नई दिल्ली, मई 9 -- 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में गौतम अपनी पत्नी और पराग कोठारी की इकलौती बेटी प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा। प्रार्थना इसका विरोध करेगी। ऐसे में गौतम उसके साथ मारपीट करेगा। प्रार्थना जैसे-तैसे गौतम को चकमा देगी और सीधे शाह हाउस भागेगी। प्रार्थना की हालत देख अनुपमा दंग रह जाएगी। अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा, प्रार्थना के फटे कपड़े देख समझ जाएगी। वह बिना देर किए प्रार्थना को लेकर कोठारी हाउस जाएगी। जब अनुपमा और प्रार्थना, कोठारी हाउस पहुंचेंगे तब वह अपने कानों से गौतम का झूठ सुनेंगे। गौतम, प्रार्थना की गैरमौजूदगी में पराग कोठारी और मोटी बा को प्रार्थना के खिलाफ करने की कोशिश करेगा। गौतम कहेगा कि प्रार्थना उसे छोड़कर भाग गई। पराग, गौतम से पूछेगा कि क्या दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई थी? इसके जवाब में गौतम ...