नई दिल्ली, जुलाई 3 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में पंडित जी, अनुपमा को कॉल करेंगे। वह अनुपमा से कहेंगे, 'तरुण आ रहा है। हमें बहुत डर लग रहा है। पता नहीं वो गुस्से में क्या कर दे।' ये सुनते ही अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा सीधे पुलिस के पास जाएगी। अनुपमा, पुलिस के साथ पंडित जी के घर पहुंचेगी। जब अनुपमा पहुंचेगी तब वह देखेगी कि तरुण जबरदस्ती पंडित जी का हाथ पकड़कर उनसे प्रॉपर्टिज के पेपर्स पर साइन करवा रहा है। अनुपमा, तरुण को रोक देगी। अनुपमा, पुलिस से कहेगी, 'अब आप खुद ही देख लीजिए न इंस्पेक्टर सर। इसे पिता नहीं प्रॉपर्टी चाहिए। अरे इन कलयुग के कपूतों को सजा मिलनी ही चाहिए। फिर सचा चाहे पुलिस दे, समाज दे या फिर परिवार करे, लेकिन इन्हें सबक तो मिलना ही चाहिए।' कहा जा रहा है कि जब राही और अनुपमा की मुलाकात डांस कॉम्पिटिशन में होगी तब राही समझ जाएगी क...