नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Anupamaa: प्रेम और पराग कोठारी के बीच बहस होगी। ऐसे में पराग अपना सारा गुस्सा अपनी मां पर निकालेगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, पराग, मोटी बा पर चिल्लाएगा। वह ऊंची आवाज में मोटी बा के सामने हाथ जोड़कर कहेगा, 'अगर आपको अपने बेटे से ज्यादा अपने पोते से प्यार है तो आज से आप ये समझ लीजिए कि आपका बड़ा बेटा मर चुका है। फैसला करके मुझे बता दीजिएगा।' इतना कहने के बाद जब पराग वहां से चला जाएगा। मोटी बा को पराग की बातों से गहरा सदमा लगेगा। वह बेहोश हो जाएंगी। ऐसे में अनुपमा, प्रेम और राही कोठारी हाउस आएंगे। वे मोटी बा से मिलेंगे। मोटी बा, प्रेम और राही से पूछेंगी, 'मरने से पहले तुम दोनों हमारी आखिरी इच्छा पूरी कर सकते हो? अपने-अपने सपने शादी के बाद पूरे कर सकते हो?' मोटी की बातें सुनकर प्रेम और राही कन्फ्यूज हो जाएंगे। उन्हें स...