नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में जल्द ही दर्शकों को इमोशनल और एंटरटेनिंग ट्रैक देखने को मिलेगा। लगातार चल रहे टेंशन और ड्रामे के बीच अब शो में ढेर सारी मस्ती, दोस्ती और इमोशन्स का तड़का लगने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा को यह सच्चाई पता चल जाएगी कि उसकी सबसे करीबी दोस्त देविका कैंसर से जूझ रही है। इतना ही नहीं, अनुपमा को देविका की डायरी भी मिलेगी जिसमें उसकी अधूरी ख्वाहिशों की लिस्ट लिखी होगी। अनुपमा ठान लेगी कि वह देविका की हर ख्वाहिश पूरी करेगी और उसे जिंदगी के वो सारे पल देगी जिनकी वह हकदार है। यही वजह है कि अनुपमा हर दिन देविका के लिए नए-नए सरप्राइज प्लान करेगी। कभी वह कोठारी परिवार की औरतों को बुलाकर गर्ल्स नाइट आउट रखेगी तो कभी अपनी गर्ल्स गैंग- डांस रानिज, देविका, बा, किंजल, परी, राही, माही, प...