नई दिल्ली, जून 23 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। आगे आने वाले एपिसोड्स में भी कुछ ऐसा ही होगा। प्रार्थना का किरदार सुर्खियों में रहेगा। प्रार्थना बिना डरे सबको अपनी शादीशुदा जिंदगी का सच और अपने दिल की बात बताएगी। प्रार्थना अपने पिता पराग कोठरी को गौतम का हर एक सच बताएगी। प्रार्थना साफ-साफ कह देगी कि गौतम उसके साथ जबरदस्ती करता है और उसने कभी भी इस रिश्ते में खुशी महसूस नहीं की। किसी भी लड़की के साथ जबरदस्ती करना गलत है, चाहे वो पति ही क्यों न हो। मैं अपने बच्चे को गौतम का नाम नहीं दूंगी। ये बच्च सिर्फ मेरा है। गौतम, प्रार्थना को चुप कराने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा की दी हुई सीख उसे झुकने नहीं देती है। प्रार्थना सबके सामने खुलकर बोलती है कि उसे अंश से प्यार हो गया है। वह कहती ...