नई दिल्ली, जून 20 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर एक ऐसा मोड़ आने वाला है जो दर्शकों को भावुक कर देगा। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का बोल्ड अवतार और खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचने वाला नेचर एक बार फिर देखने को मिलेगा। दरअसल, एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनोहर का बेटा अचानक घर आ जाता है। वह अपने पिता से बहुत बेरुखी से पेश आता है। वह कहता है कि घर बेच दो और मुझे पैसे दे दो।टूट जाएंगे मनोहर इस दौरान वह न तो अपने पिता की भावनाओं की परवाह करता है और न ये सोचता है कि घर के बिक जाने के बाद उसके पिता कहां ओर कैसे रहेंगे। उसके इस रवैये से मनोहर पूरी तरह टूट जाते हैं। वे खुद को असहाय और अपमानित महसूस करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा, मनोहर के लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़ी होती है।अनुपमा का झूठ जैसे ही अनुपमा को मनोहर की स्थिति का पता चल...