नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में एक या दो नहीं, चार ट्विस्ट आने वाले हैं। कोठारी परिवार को एक नहीं, दो झटके लगने वाले हैं। सिर्फ कोठारी परिवार को नहीं, शाह हाउस में भी तमाशे होने वाले हैं। इसके अलावा, शो में नए एक्टर की एंट्री भी होने वाली है जिसकी वजह से कोठारी परिवार के कई सारे राज बाहर आएंगे।पहला ट्विस्ट ईशानी गायब हो जाएगी। अनुपमा के पास ईशानी की लाइव लोकेशन होगी। ऐसे में वह ईशानी को ढूंढने निकलेगी। वह देखेगी कि दो लोग मिलकर ईशानी को परेशान कर रहे हैं। अनुपमा, ईशानी की जान बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाएगी। वह ईशानी को अपने साथ लेकर चले जाएंगे।दूसरा ट्विस्ट अनुपमा, राघव का साथ देने का फैसला लेगी। वह फिर से पूरे परिवार के खिलाफ जाएगी और राघव की मदद करेगी। राघव और अनुपमा मिलकर पंखुड़ी ...