नई दिल्ली, फरवरी 28 -- अनुपमा को सदमा लगेगा। जिस दिन प्रेम और राही की हल्दी का फंक्शन होगा उस दिन अनुपमा को प्रेम, वनराज शाह की याद दिलाएगा। प्रेम की हरकत देख अनुपमा टूट जाएगी। दरअसल, सामने आए प्रोमो में दिखाया जाता है कि प्रेम हल्दी की कुछ रस्में खत्म करने के बाद अपने कमरे में जाता है। अनुपमा भी कुछ ढूंढते-ढूंढते वहां पहुंच जाती है। जब अनुपमा, प्रेम के कमरे में पहुंचती है तब वह देखती है कि प्रेम एक लड़की के साथ रोमांस कर रहा है। वह उसके साथ एक ही बिस्तर पर लेटा हुआ है और उसे किस करने की कोशिश कर रहा है। पहले तो अनुपमा को लगता है कि वह लड़की राही है, लेकिन जब वह ध्यान से देखती है तब उसे समझ आता है कि वह लड़की राही नहीं, माही है। अनुपमा दंग रह जाती है। उसकी 25वीं सालगिराह की यादें ताजा हो जाती हैं। याद दिला दें, जिस दिन अनुपमा की 25वीं सालगिर...