नई दिल्ली, मई 1 -- Anupamaa in Hindi: 'अनुपमा' का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो की शुरुआत में प्रेम और राही का सीन दिखाया जाता है। प्रेम, राही से कहता है, 'अनु की रसोई जा रहा हूं। चलोगी?' राही कहती है, 'नहीं! वो.।' प्रेम, राही को समझाता है। प्रेम कहता है, 'मां से ज्यादा दिन दूर रहना मुश्किल होता है और कहना चाहिए भी नहीं।' इसके बाद अनुपमा का सीन दिखाया जाता है। अनुपमा, कान्हा जी के मंदिर जाएगी। वह कान्हा जी के सामने हाथ जोड़कर कहती है, 'राघव जी ने केस वापस क्यों लिया ये अच्छी तरह से जानती हूं। आज वो जेल से छूट जाएंगे कान्हा जी। उन्हें नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की हिम्मत दीजिएगा।' इतने में राघव की एंट्री होती है। राघव अपने नए अवतार में अनुपमा से मिलने आता है। राघव को देख अनुपमा दंग रह जाती है। इधर अनुपमा, राघव से बात करती है। उधर राही कृ...