नई दिल्ली, अगस्त 21 -- रुपाली गांगुली के फेमस शो 'अनुपमा' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स का तड़का देखने को मिला है। प्रोमो की शुरुआत में पंडित जी कन्यादान के लिए प्रार्थना के माता-पिता को बुलाते हैं। ख्याति और पराग कोठारी की गैरमौजूदगी में बा, प्रार्थना के चाचा-चाची को कन्यादान के लिए आगे बुलाती है। किंतु वे कन्यादान से इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि यह जिम्मेदारी प्रेम और राही निभाएं। दोनों इसके लिए राजी हो जाते हैं। इधर प्रेम और राही मंडप पर जाते हैं। उधर अनुपमा फूल लेने जाती है और तभी अचानक उसकी चुनरी दीए की लौ से छूकर आग पकड़ लेती है। अनुपमा को इस बात का एहसास भी नहीं होता। तभी राही की नजर आग लगी चुनरी पर पड़ती है और वह घबरा कर जोर से चिल्लाती है - "मम्मी!" यह सुनकर सब सन्न रह जाते हैं। राही दौड़कर अनुप...