नई दिल्ली, जून 9 -- रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में एक और बड़ा इमोशनल धमाका होने जा रहा है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा और राही की टकराहट से दर्शकों को एक दिल तोड़ देने वाला मोमेंट देखने को मिलेगा। कहानी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और राही की मुलाकात होती है। राही पहले तो भावुक होकर अनुपमा को गले लगा लेती है, लेकिन अगले ही पल उसके अंदर छिपा दर्द बाहर आ जाता है। राही, अनुपमा को खुद से दूर करती है और गुस्से में कहती है, "मुझे लगा था कि जो कुछ हुआ उसके बाद आप चुल्लू भर पानी में डूबकर मर गई होंगी. लेकिन आप तो जिंदा हैं! आप वहां से भाग आईं, लेकिन आपको अंदाज़ा भी है कि आपके जाने के बाद मैंने क्या-क्या झेला है?" राही का गुस्सा यहीं नहीं रुकता। वह अपने टूटे हुए परिवार का हाल बताते हुए कहती है, "पापा, द ग्रेट पराग कोठारी अब सिर्फ नाम के बाप...