नई दिल्ली, फरवरी 18 -- 'अनुपमा' में नया ड्रामा शुरू होगा। अनुपमा अपनी नातिन इशानी को प्रेम के भाई राजा के साथ देख लेगी। अनुपमा, इशानी और राजा को साथ में देखकर दंग रह जाएगी। अनुपमा, इशानी से बात करने की कोशिश करेगी। अनुपमा, इशानी से सवाल पूछेगी और तभी पाखी आ जाएगी। पाखी, अनुपमा को बताएगी कि इशानी और राजा एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अनुपमा हैरान रह जाएगी। अनुपमा, पाखी और इशानी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन पाखी नहीं समझेगी। जब पाखी, अनुपमा को बताएगी कि इशानी और राजा एक-दूसरे से प्यार करते हैं तब अनुपमा कहेगी, 'क्या? ये सब हुआ कब? अरे तुम दोनों एक-दूसरे को जानते ही कितना हो और कितनी बार मिले हो। तुम दोनों अकेले कमरे में.अरे अकल, लाज, शर्म कुछ है या नहीं।' पाखी भड़क जाएगी। पाखी कहेगी, 'वाह मम्मी! आपकी बेटी राही करे तो प्यार और मेरी बेटी करे...