नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। रजिनी, अनुपमा की बेगुनाही साबित करेगी। ऐसे में फिल्म डायरेक्टर अनुपमा से माफी मांगेगा। वह अनुपमा के पास आएगा और कहेगा, 'मैं गलत था। मैं तहे दिल से आपसे माफी मांगता हूं।' इतना ही नहीं, वह अनुपमा को दोबारा केटरिंग का ऑर्डर दे देगा। अनुपमा खुश हो जाएगी और अगले दिन ईशानी के साथ दोबारा खाने के डब्बे लेकर सेट पर पहुंच जाएगी। जब वह सेट पर जाएगी तब वहां एक एड की शूटिंग चल रही होगी। दोनों एक्ट्रेस की एक्टिंग देख डायरेक्टर का मूड खराब हो जाएगा। वह कहेगा, 'मां-बेटी का इमोशन ही नहीं दिख रहा है।' ईशानी भी उनकी एक्टिंग देख हंस पड़ेगी। ऐसे में डायरेक्टर ईशानी को आगे बुलाएंगे और कहेंगी, 'तुम करके दिखाओ।' अनुपमा, ईशानी की मदद करेगी। अनुपमा और ईशानी दोनों मिलकर डायलॉ...