नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में वरुण अपनी मां रजनी की बात मानकर अनुपमा को मारने की कोशिश करेगा। वह उसकी बस्ती में आग लगवा देगा। उसे ये पता नहीं होगा कि उस बस्ती में अनुपमा नहीं, उसकी बहन प्रेरणा है। जब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी बस्ती में आग लगी है तब वह भागकर अपनी बस्ती के पास पहुंचेगी और राही को ढूंढने लगेगी। राही, अनुपमा को बताएगी कि प्रेरणा अंदर है।प्रेरणा को हाेगा रजनी पर शक अनुपमा अपनी जान पर खेलकर प्रेरणा को बचाएगी। प्रेरणा, अनुपमा, राही और चॉल के दूसरे लोग ये समझने की कोशिश करेंगे कि आग कैसे लगी। परी बताएगी कि उसे केरोसिन (मिट्टी का तेल) की बदबू आई थी। राही और जस्सी समझ जाएंगे कि किसी ने जानबूझकर अनुपमा की बस्ती में आग लगाई थी। वहीं प्रेरणा का शक अपनी मां रजनी पर जाएगा।...