नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा और रजनी, दोनों के सामने एक राज से पर्दा उठेगा और दोनों ही बड़े असमंजस में नजर आएंगे। अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि रजनी जब पराग कोठारी से कॉल पर बात कर रही होगी तो उसे पहली बार पता चलेगा कि प्रेम असल में पराग कोठारी का बेटा है।रजनी के पांव तले खिसकेगी जमीन यह सच सुनकर रजनी के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वो अब क्या करे, क्योंकि एक तरफ वो करोड़ों की डील है जिसके लिए वो अपनी सहेली से बहुत बड़ा झूठ बोल रही है, वहीं दूसरी तरफ है वो भरोसा जिसे वो बचाना चाहती है। साथ ही और भी कई कनफ्यूजन हैं जिसकी वजह से वो परेशान होगी। रजनी कॉल पर पराग से जल्दी मुंबई आकर उससे मिलने ...