नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे राही और प्रेम के बीच जोरदार झगड़ा होगा। राही का होशियार बनकर अपने पति की बात ना मानना और उसके खिलाफ जाकर पूरे परिवार के सामने गौतम का सच बताना उसी को भारी पडे़गा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि प्रेम राही पर बहुत नाराज हो जाएगा और कहेगा, "मैंने तुमसे कहा था कि मैं और गौतम अकेले में मिलकर पापा से बात कर लेंगे और चीजें सॉर्ट आउट कर लेंगे। लेकिन तुम्हें बात का बतंगड़ बनाना था।"अनुपमा वाली जिंदगी जिएगी उसकी बेटी? प्रेम कहेगा कि मैं तु्म्हें रोकता रहा लेकिन तुमने सबके सामने ढिंढोरा पीट दिया। उसी वक्त तोषू और परी के सिलसिले में कोठारी मेंशन पहुंची अनुपम यह सब देख रही होगी और उसे याद आएगा कि कैसे उसके पति ने उसके साथ बहुत बुरा बर्त...