नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बड़ी चालाकी से कृतिका की पोल खोल देगी और सच सबके सामने आ जाएगा। इवेंट जब खत्म हो जाएगा तो सभी बातें कर रहे होंगे कि कैसे इतना बड़ा हादसा हो गया जब सारी तैयारी पक्की थी। राही अपनी मां से कहेगी कि बस एक बात समझ में नहीं आई कि इतना अच्छा अरेंजमेंट था, इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया?राही की वजह से मिलेगा बड़ा हिंट रजनी भी उस वक्त वहीं पर मौजूद होगी और बाकी सभी डांस रानीज भी वहां मौजूद होंगी। अनुपमा याद करेगी कि कैसे उसने लाइट रूम में किसी को देखा था। वह कहेगी, "पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था, फिर राही जैसे ही शो स्टॉपर बनकर आई तभी यह हादसा हुआ।" इस पर जस्सी उसे याद दिलाएगी कि राही तो शो स्टॉपर होने ही...