नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब सब कुछ गौतम गांधी के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। वसुंधरा कोठारी ने वो आस्तीन का सांप वापस पाल लिया है, जिसने ना सिर्फ उनके बिजनेस बल्कि उनके परिवार पर भी बुरी नजर रखी। अब क्योंकि गौतम गांधी को शाह और कोठारी, दोनों परिवारों से बदला लेना है, तो वह कोशिश कर रहा है कि दोनों परिवारों को आपस में भिड़वा दे। इससे होगा यह कि उसके ऊपर ज्यादा कुछ नहीं आएगा। गौतम को अंश और लीला के बिजनेस के बारे में पता चल चुका है और उसने यह बिजनेस बर्बाद करने की कोशिश शुरू कर दी है।अनुपमा की चॉल में पड़ेगा छापा उधर मुंबई में अनुपमा के नाम पर शूटिंग सेट पर किसने खाना भिजवाकर उसका काम और नाम खराब करवाया, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। शो का जो नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, उसमें दिखाया गया है कि अनुपमा के स...