नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' का नया प्रोमो आया है। ये प्रोमो स्टार प्लस या डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन ने नहीं शेयर किया है। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में अनुपमा मुंबई में नहीं बल्कि अहमदाबाद में ही अपनी नई शुरुआत करती नजर आ रही है। वह एक बार फिर 'अनु की रसाेई' को खड़ा करने की कोशिश कर रही है।अनुज कपाड़िया की फोटो प्रोमो की शुरुआत में अनुपमा 'अनु की रसोई' का बैनर सिने से लगाती है और कहती है, 'कपाड़िया जी एक बार फिर हमारा सपना पूरा करने जा रही हूं।' इसके बाद अनुपमा, अनुज की यादों में खो जाती है। अनुपमा कहती है, 'लेकिन आपके बिना कैसे करूंगी? काश! आप भी यहां होते।' इसके तुरंत बाद एक शख्स अनुपमा से टकराता है। उस शख्स के पास एक सूटकेस होता है और उस सूटकेस पर 'एकके' लिखा होता है। इतना ही नहीं, उसके सूटकेस से...