नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Anupamaa Promo in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। रजनी, अनुपमा को सबक सिखाने के लिए अपना तुरुप का इक्का फेकेगी। लेकिन उसकी ये चाल उसी पर भारी पड़ जाएगी। उसका सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। कैसे? आइए बताते हैं। सामने आए प्रोमो की शुरुआत में वरुण, रजनी को कॉल करता है और कहता है, 'आप जाे चाहती थीं अनुपमा जी के साथ हो वो होने को है।' रजनी खुश हो जाती है। रजनी कहती है, 'अनुपमा.आज तू नहीं बचेगी।'क्या है रजनी और वरुण का प्लान? इसके बाद पूर्वी छाया चॉल के उस घर में आग लग जाती है जिस घर में अनुपमा, जस्सी और भारती के साथ रहती थी। आग देख अनुपमा घबरा जाती है और सबसे पूछती है कि राही कहां है। राही सामने आती है। अनुपमा, राही को सुरक्षित देख राहत की सांस लेती है। राही, अनुपमा को बताती है कि ...