नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का नया प्रोमो आया है। प्रोमो में अनुज कपाड़िया की झलक देखने को मिली है। प्रोमो की शुरुआत में अनुपमा के घर में आग लग जाती है। अनुपमा आग देख डर जाती है। अनुपमा को राही की टेंशन होती है। जब राही, अनुपमा के सामने आती है तब अनुपमा राहत की सांस लेती है। राही, अनुपमा को बताती है कि प्रेरणा अंदर है। इसके बाद अनुज की एंट्री होती है।अनुज से क्या बोली अनुपमा? प्रेरण को बचाने के चक्कर में अनुपमा अपनी जान जोखिम में डालती है। अनुपमा, प्रेरणा को बचा लेती है, लेकिन खुद बेहोश हो जाती है। यहां डॉक्टर अनुपमा को बचाने की कोशिश करते हैं। उधर अनुपमा को अनुज दिखता है। अनुपमा, अनुज को बताती है कि कल सुबह बिल्डर और रजनी जिस बुलडोजर ने लेकर आ जाएंगे। कल सुबह सबकुछ खत्म हो जाएगा। इसके बाद अनुपमा रो...