नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अनुस्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' का नया प्रोमो आया है। इधर अनुपमा, कोठारी परिवार और शाह परिवार के बीच छिड़ी जंग में उलझी रहेगी। उधर रजनी धीरे-धीरे अपना काम करती रहेगी। गोदभराई में हुए तमाशे के बाद अनुपमा, प्रेरणा को शाह हाउस ले आएगी। सबकुछ नॉर्मल करने के बाद जब वह मुंबई पहुंचेगी तब उसे 440 वॉट का झटका लगेगा। उसकी पूर्वी छाया चॉल के सामने बुलडोजर खड़ा होगा। जी हां, सामने आए प्रोमो में यही दिखाया गया है।प्रोमो में क्या दिखाया गया है? अनुपमा, ईशानी और परी के साथ मुंबई पहुंचेगी। चॉल के सारे लोग बुलडोजर को घेरकर खड़े होंगे। अनुपमा बुलडोजर को देख चौंक जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि क्या हो रहा है। चॉल वाले अनुपमा से सवाल करेंगे। अनुपमा टूट जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या अनुपमा अपनी चॉल को टूटने से बचा पाएगी? क्या अनुपमा ...