नई दिल्ली, मई 21 -- टीवी का सुपरहिट शो 'अनुपमा' अब नया मोड़ आने वाला है। मेकर्स ने शो में आने वाले लीप का प्रोमो रिलीज किया और फैंस को आने वाले बड़े ट्विस्ट की झलक दिखाई है। इस बार न कोई एक्सीडेंट होगा, न ही कोई सदमा... अनुपमा खुद अपनी जिंदगी की कमान अपने हाथ में लेगी और सबको पीछे छोड़कर मुंबई चली जाएगी।बनाएगी रिश्तों के बोझ से दूरी प्रोमो में साफ दिखाया गया है कि अनुपमा की याददाश्त नहीं गई, बल्कि वह जानबूझकर सब कुछ और सबको पीछे छोड़कर मुंबई चली गई है। न उसने किसी को बताया, न किसी से संपर्क किया। वह खुद से, अपने अतीत से और रिश्तों के बोझ से दूरी बनाना चाहती है।घरवाले कर रहे हैं तलाश अहमदाबाद में अनुपमा का परिवार उसकी मिसिंग कंप्लेन दर्ज करवा रहा है। हर गली, हर नुक्कड़ पर 'मिसिंग पोस्टर' लगाए जा रहे हैं, लेकिन अनुपमा अब किसी और ही राह पर नि...