नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'अनुपमा' आगे आने वाले दिनों इमोशनल मोड़ लेने वाला है। अनुपमा को पता चल जाएगा कि उसकी सबसे करीबी दोस्त देविका कैंसर से जूझ रही है। ये खबर अनुपमा के लिए किसी झटके से कम नहीं होगी। अनुपमा टूट जाएगी। कैसे पता चलेगा सच? अनुपमा को पिछले कुछ दिनों से देविका का बर्ताव अजीब लग रहा है। उसे शक है कि वह उससे कुछ छिपा रही है। अब जब अनुपमा की नजर देविका पर पड़ेगी तब उसे ये देखकर हैरानी होगी कि देविका अस्पताल की एक फाइल को लेकर परेशान है। वह उसका पीछा करेगी, लेकिन पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन आखिरकार अनुपमा के सामने सच्चाई आ जाएगी।अनुपमा का वादा अनुपमा, देविका की डायरी पढ़ लेगी। वह डायरी पढ़कर टूट जाएगी, लेकिन जैसे-तैसे हिम्मत जुटाएगी। वह देविका का हाथ पकड़ेगी और कहेगी है कि अब से इस जंग में वो उसके साथ खड़ी रहेग...