नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कृष्णकुंज दिखाया जा रहा है और पीछे से अनुपमा के परिवार की आवाज आ रही है। बा, राही और परी की आवाज सुन ऐसा लग रहा है कि वे परेशान हैं और अनुपमा को ढूंढ रहे हैं। इसके बाद एक पोस्टर दिखाया जाता है जिस पर अनुपमा की फोटो लगी होती है और नीचे लिखा होता है, "मिसिंग! अनुपमा अहमदाबाद से मिसिंग है।" अनुपमा की फोटो के नीचे दो नंबर दिए होते हैं और लिखा होता है कि अगर उन्हें अनुपमा के बारे में कुछ भी पता चले तो वे इस नंबर पर संपर्क करें। प्रोमो आगे बढ़ता है, अनुपमा को दिखाया जाता है। वह एक बस में अकेली बैठी दिखाई देती है। उसके बाल बिखरे हुए रहते हैं और वह किसी ख्याल में खोई हुई नजर आती है। प्रोमो देख लोग कह रहे हैं कि अब मेकर्स को अनुपमा और अनुज की मुलाकात करवानी चाहि...