नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। परी के क्लोदिंग ब्रांड का अनाउंसमेंट करते हुए अनुपमा इसकी खूबियां बताएगी, लेकिन उधर ईशानी के सीने पर सांप लोट रहे होंगे। सब कुछ अच्छी तरह हो जाने के बाद अनुपमा भारती से पूछती है कि प्रीत कहां है? मालूम चलता है कि वो वॉशरूम गई है। सिचुएशन को देखते हुए राही की रैंप वॉक स्किल्स के बारे में अनुपमा को याद आता है और दोनों को याद आता है कि कैसे वो हमेशा से रैंप पर चलने का सपना देखा करती थी। इस पर राही को स्टेज पर जाने के लिए रेडी करने की तैयारी शुरू कर दी जाती है।पूरा होगा राही के बचपन का सपना अनुपमा को शक होता है कि लाइटरूम में कोई है, लेकिन राही उससे वक्त बर्बाद नहीं करने को कहती है। कृतिका जब अनुपमा को तैयार होते हुए देखती है तो उसे लगता है कि वही शो स्टॉपर ...