नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Anupamaa 8 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में सोमवार को जहां एक तरफ रजनी इस बात की तारीफ करेगी कि अनुपमा ने बहुत अच्छा प्लान बनाया है, वहीं दूसरी तरफ इवेंट मैनेजर के लड़के साजिश को अंजाम देने में जुटे होंगे। उधर कोठारी मेंशन में ख्याति अपनी सास वसुंधरा को चिंता करते देखेगी तो उससे वजह पूछेगी। वसुंधरा परेशान होगी क्योंकि पराग मीटिंग के लिए रजनी के पास गया है। ख्याति बताएगी कि पराग ज्यादा बात नहीं कर रहा था, लेकिन वह उसकी आंखों में बेचैनी महसूस कर पा रही थी। ख्याति सोचने लगेगी कि आखिर वसुंधरा इतनी परेशान क्यों है।वरुण को देखकर इंप्रेस हो जाएगी भारती ख्याति के दिमाग में कहीं न कहीं शक घर करने लगा है और वह अपने पति और रजनी के बारे में सोचने लगी है। उधर वरुण अचानक से अपनी मां रजनी को सरप्राइज देगा। उसे...