नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Anupamaa 7 December 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि बाप-बेटे के रिश्ते में फिर एक बार दरार आ जाएगी। इस दरार को और बढ़ाने का काम करेगी वसुंधरा कोठारी, जिसे रिश्तों से नहीं सिर्फ दौलत-शोहरत से मतलब है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आप यह भी देखेंगे कि गौतम को यह बात समझ में आ जाएगी कि पराग कोठारी के दिल में अभी भी रजनी के लिए कुछ है और वह इस बात का फायदा उठाने की सोचेगा।बाप-बेटे के रिश्ते में फिर आई दरार सीरियल के 7 दिसंबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी और गौतम गांधी जब मुंबई बिल्डर के घर पहुंचेंगे तो वहां पर पराग कोठारी के बेटे की बात चलेगी। पराग कोठारी साफ कहेगा कि उसका बेटा कुकिंग का शौकीन है। बिल्डर पूछेगा कि आपके घर में तो ...