नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' के आज के एपिसोड की शुरुआत मेहंदी रस्म से साथ होती है। कोठारी और शाह परिवार एक छत के नीचे इकट्ठा होते हैं, जहां मोटी बा पूरे दिल से माही और गौतम की मेहंदी की तैयारियों में लगी रहती हैं। माहौल खुशियों से भरा रहता है और जैसे ही अनुपमा वहां पहुंचती है, माही की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी दौरान गौतम, अनुपमा को प्यार से 'अनु मां' कहकर बुलाता है, लेकिन अनुपमा उसे तुरंत टोक देती है। वह साफ कहती है कि वह सिर्फ अपने बच्चों की 'अनु मां' है, किसी और की नहीं। इसके बाद भी गौतम बाज नहीं आता और माही के हाथ में मेहंदी से अपना नाम लिखवाने के लिए अनुपमा पर जोर डालता है। माही की खुशी के लिए अनुपमा खुद को संभालती है और चुपचाप गौतम का नाम माही के हाथ पर मेहंदी से लिख देती है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।...