नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आज के एपिसोड के अनुसार, पराग कोठारी, रजनी से मिलने मुंबई पहुंचता है। जब पराग और रजनी की मुलाकात होती है तब दोनों दंग रह जाते हैं। दरअसल, पराग और रजनी कॉलेज के टाइम पर एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन पढ़ाई के लिए पराग फॉरेन चले गए और रजनी अकेले पड़ गई। स्टेटस अलग-अलग होने की वजह से पराग कभी भी रजनी को अपने घरवालों से नहीं मिलवा पाए और रजनी का दिल टूट गया। रजनी और पराग, गौतम के सामने कुछ नहीं कहते हैं। काम की बात होने के बाद पराग, गौतम को बाहर भेज देता है और रजनी से अकेले में बात करता है। पराग, रजनी को समझाने की कोशिश करता है कि उसने फॉरेन से आने के बाद उससे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उसने अपना पता बदल दिया था। ये सुनने के बाद भी रजनी, पराग को माफ नहीं करती है और पराग को वहां से निराश होकर जाना...