नई दिल्ली, जनवरी 4 -- Anupamaa 4 January 2026 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड एक नई शुरुआत लेकर आने वाला है। अनुपमा की जिंदगी की नहीं, बल्कि प्रेरणा की जिंदगी की। भारती की विदाई के बाद घर सूना-सूना लग रहा होगा। जस्सी अकेली बैठी भारती की उस चुन्नी को निहार रही होगी, जिससे जैस्मिन परफ्यूम की खुशबू आती थी और इसीलिए वह भारती से दूर भागा करती थी। लेकिन आज वही चुन्नी उसकी जान बन चुकी होगी। भारती की याद में जस्सी को यूं अकेला देख प्रेरणा उसे समझाएगी कि अक्सर हमें उन लोगों की वैल्यू तभी समझ आती है, जब वो हमसे दूर हो जाते हैं।चॉल में भारती की जगह लेगी प्रेरणा प्रेरणा बातचीत के दौरान जस्सी से पूछेगी कि क्या मैं इस चॉल में भारती की जगह ले सकती हूं? वह कहेगी कि आपके दिलों में तो मैं कभी भारती की जगह नहीं ले सकूंगी, लेकिन इस घर ...