नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में अनुपमा अपने परिवार की खातिर वापस अहमदाबाद लौट आती है। जब वह अस्पताल पहुंचती है तब नर्स, डॉक्टर से कह रही होती है, 'ये आखिरी इंजेक्शन बचा है।' इसके तुरंत बाद नर्स के हाथ से इंजेक्शन गिर जाता है, लेकिन अनुपमा इंजेक्शन को टूटने से बचा लेती है। अनुपमा को देख पाखी राहत की सांस लेती है। इधर शाह परिवार, ईशानी के लिए परेशान रहता है। उधर गौतम और माही अपनी प्लानिंग में लगे रहते हैं। गौतम, माही से कहता है, 'आपको जाना चाहिए।' माही कहती है, 'मुझे पापा और मोटी बा को हर्ट नहीं करना और वैसे भी ईशानी के पास पूरा खानदान है।' इसके बाद माही, गौतम का हाथ पकड़ लेती है। माही कहती है, 'गौतम जी आप ईशानी की नहीं, माही की टेंशन लीजिए। आपने मेरी बात पर गौर किया?' गौतम कहता है, 'ये सब बहुत अजीब है माही।...