नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अनुपमा इमोशनल हो जाती है। पाखी, अनुपमा के आने की न्यूज अनीता चाची को देती है। जब अनीता चाची, कोठारी परिवार के सदस्यों को बताती हैं कि अनुपमा सीधे शाह हाउस गई है तब मोटी बा और ख्याति भड़क जाती हैं। वहीं राही को पैनिक हटैक आने लगते हैं। राही अपने कमरे में जाती है, अपनी सारी चीजों को अपने गले से लगा लेती और कहती है- मम्मी मुझसे मेरा सबकुछ छीन लेगी।बा का आशीर्वाद लेती है अनुपमा जब प्रेम, राही को इस हालत में देखता है तब वह परेशान हाे जाता है। वह राही को संभालने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा दीया जलाकर कान्हा जी का भजन गाती है और गाते-गाते रो पड़ती है। भजन गाने के बाद अनुपमा बापूजी का आशीर्वाद लेती है। जब अनुपमा, बा के पास जाती है तब उसे बा के सारे ताने याद आने लगते हैं, लेकिन फिर भी वह बा के पैर छुती है और बा भी ...