नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Anupamaa 30th November 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में रविवार को ईशानी को अपनी अनु मां की वजह से एक नई शुरुआत मिलेगी। शूटिंग सेट पर जब एक एक्ट्रेस अपना सीन ठीक से नहीं कर पा रही होगी, तब ईशानी की हंसी निकल जाएगी और इसी बात से गुस्से में आकर डायरेक्टर उसे सीन करने को कहेगा। लेकिन ईशानी नवर्स होगी और सीन नहीं कर पाएगी। तब अनुपमा उसे कम्फर्ट करने के लिए जाएगी और उसकी मदद से ईशानी उस सीन को अच्छी तरह कर पाने में कामयाब होगी। डायरेक्टर ईशानी और अनुपमा दोनों की तारीफ करेगा और कहेगा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है।दामाद को सड़क पर पीटेगा पराग उधर अंश जब सड़कों पर घूम-घूमकर अपनी नई कंपनी के प्रोडक्ट बेच रहा होगा तब वहीं उसे प्रार्थना मिल जाएगी। प्रार्थना अपनी गलती के लिए माफी मांगेगी और सड़क पर उसके साथ रहकर वो ...